Wednesday, September 27, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशभारी बारिश के चलते कई ट्रेने प्रभावित, ट्रेक पर सुधार कार्य जारी

भारी बारिश के चलते कई ट्रेने प्रभावित, ट्रेक पर सुधार कार्य जारी

भोपाल। प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश लगातार जारी है। जिसके चलते कई ट्रेने निरस्त (Trains canceled) और कुछ ट्रेने कई घंटे की देरी से चल रही हैं। रेलवे द्वारा लगातार ट्रेक पर सुधार कार्य किया जा रहा है। संत्रागाछी से चलकर रानी कमलापति स्टेशन आने वाली 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस लेट होने के कारण शनिवार को 22172 रानी कमलापति-पुणे हमसफर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 15.50 बजे से 04.00 घंटे री-शेड्यूल होकर रानी कमलापति स्टेशन से 19.50 बजे रवाना हुई। वहीं दुर्ग से चलकर भोपाल स्टेशन आने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस लेट होने के चलतेे 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 16.00 बजे से 04.00 घंटे री-शेड्यूल होकर भोपाल स्टेशन से 20.00 बजे रवाना हुई।

इसके अलावा हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर जाने वाली 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस के जबलपुर स्टेशन पर देरी से पहुंची। जिसके चलते जबलपुर स्टेशन से 17.45 बजे रवाना होने वाली 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से 22.45 बजे रवाना हो सकी। बता दें कि कटनी-बीना रेलखण्ड पर सैलया स्टेशन के ट्रैक पर जल भराव की स्थिति है। वहीं जबलपुर इटारसी रेलखंड के नरसिंहपुर-करेली के बीच बालू रेवा नदी के पास डाउन ट्रैक के पास की मिट्टी अचानक धंसकने के कारण यहां ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

आज रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस 4.30 घंटे देरी से होगी रवाना

रीवा से चलकर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचने वाली 02186 रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन लेट पहुंची। जिसके चलते 2 जून को 02185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय 22.15 बजे से 04.30 घंटे री-शेड्यूल होकर रानी कमलापति स्टेशन से 2.45 बजे रवाना होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments