भोपाल : राजधानी भोपाल में बंद स्ट्रीट लाइट को संबंध में नगरीय विकास एवं आवास एवं जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली। मंत्री सिंह ने कलेक्टर अविनाश लवानिया, निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी समेत बिजली कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजधानी की सभी स्ट्रीट लाइट आज से सुचारू हो जाएँ। आगे से ऐसी स्थिति न बने। साथ ही इस तरह के कोई भी मामले हों तो संबंधित विभाग कलेक्टर को अवगत कराएँ। कलेक्टर इस विषय को देखेंगे एवं चर्चा कर रास्ता निकालेंगे।
मंत्री सिंह ने कहा कि दोनों विभाग सरकार के हैं, समन्वय बना कर कार्य करें। यह मामला लोगों की सुरक्षा से भी जुड़ा है। अधिकारियों ने मंत्री सिंह को आश्वस्त किया कि आगे से ऐसी स्थिति नहीं बनेगी।