भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल, गुलमोहर और कचनार के पौधे लगाए। भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा तथा श्रद्धा वेलफेयर सोसाइटी भोपाल की सन्नो बी, यराम अग्रवाल, मुस्कान और सुमायला पौध-रोपण में सम्मिलित हुई। सोसाइटी भोपाल और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता, पर्यावरण शुद्ध रखने और पौध-रोपण कर उनकी देखभाल में निरंतर सक्रिय रहती है।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ टीवी चैनल न्यूज़ नेशन के वरिष्ठ संवाददाता शुभम गुप्ता ने बेटी के जन्म के उपलक्ष्य में पौधा लगाया। तीन माह की बेटी देवेशी सहित परिवार के सदस्य सुनीता गुप्ता, स्वाति गुप्ता और पूर्वा गुप्ता भी पौध-रोपण में सम्मिलित हुए।