भोपाल : भारत की आस्था के केंद्र अयोध्या राम मंदिर का निर्माण प्रत्येक नागरिक के लिये गौरव का विषय है। इस ऐतिहासिक कार्य में नरेला क्षेत्र के प्रत्येक राम भक्त का योगदान सुनिश्चित करने के लिए नरेला विधानसभा की ओर से 21 चांदी की ईंटें रामलला को भेंट की जायेंगी। इसके लिये नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों में यात्रा निकाली जायेंगी। यह यात्रा घर-घर पहुँचेगी और क्षेत्र के नागरिक चांदी की ईंटों की पूजा-अर्चना कर धर्म-लाभ अर्जित कर सकेंगे। यह घोषणा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मकर संक्रांति के अवसर पर एकतापुरी दशहरा मैदान में आयोजित नरेला पतंग महोत्सव और खिचड़ी-लड्डू वितरण कार्यक्रम में की। मंत्री सारंग ने लोगों से मुलाकात की और उन्हें संक्रांति पर्व की शुभकामनाएँ और बधाई दी। मंत्री सारंग ने स्कूली बच्चों के साथ पतंग भी उड़ाई।
राम मंदिर निर्माण में नरेला के हर रामभक्त की होगी सहभागिता
मंत्री सारंग ने कहा कि समाज के सभी वर्ग अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर काफी उत्साहित हैं। लगभग 500 वर्षों की प्रतिक्षा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस पुनीत कार्य में नरेला क्षेत्र के लोगों की ओर से 21 चांदी की ईंटें अयोध्या में राम लला के चरणों में भेंट की जायेंगी। चांदी की ईंटों का निर्माण प्रारंभ हो चुका है और निर्माण पूर्ण होने के बाद संपूर्ण नरेला के 17 वार्डों में यात्राएँ निकाली जायेंगी, जिसमें हर वार्ड में एक चांदी की ईंट पहुँचेगी। ईंटों की विधिवत पूजा एवं अभिषेक कर अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपी जायेंगी।
सभी 17 वार्डों में हुआ खिचड़ी और लड्डुओं का वितरण
मकर संक्रांति पर्व पर नरेला क्षेत्र के सभी 17 वार्डों में खिचड़ी और लड्डुओं का वितरण किया गया। मंत्री सारंग ने सक्रांति के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं में खिचड़ी और लड्डुओं के प्रसाद का वितरण किया। कार्यक्रम में महापौर मालती राय, स्थानीय पार्षद समेत बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।