Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशMP corona update: भोपाल में कोरोना के पांच नए मामले मिले, सक्रिय...

MP corona update: भोपाल में कोरोना के पांच नए मामले मिले, सक्रिय केस की संख्या आठ पहुंची

MP News: राजधानी भोपाल में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के पांच मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर आठ पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। राजधानी भोपाल में 32 लोगों की जांच में पांच संक्रमित मिले हैं। इसमें तीन मरीज एक ही परिवार से हैं। सभी मरीजों को पूर्व में कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। इनमें से चार में कोई लक्षण नहीं है। उनको होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, एक मरीज दूसरी बीमारी से भी पीड़ित है। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मरीज को डिस्चार्ज किया। भोपाल में आठ सक्रिय केस हैं। इसमें से छह मरीज होम आइसोलेशन में है। जबकि दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुजुर्ग और दूसरी बीमारी से पीड़ित मरीजों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है।

सभी मरीजों को पूर्व में कोरोना वैक्सीन लग चुकी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम 32 मरीजों के सैम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई, इनमें लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। नये मरीजों में तीन एक ही परिवार से हैं। सभी मरीजों को पूर्व में कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। इनमें से चार में कोई लक्षण नहीं है। उनको होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, एक मरीज दूसरी बीमारी से भी पीड़ित है। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments