Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशMP Election 2023: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर आचार संहिता उल्लंघन का...

MP Election 2023: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

MP Election 2023: मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत पर सागर में एफआइआर दर्ज की गई है। मंत्री राजपूत पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में ये केस दर्ज किया गया है। सागर के राहतगढ़ थाने में उनपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। मंत्री गोविंद राजपूत को बीजेपी ने सुरखी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। प्रशासन आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कर रहा है। आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिलने के बाद सागर की सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के ऊपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। मंत्री गोविंद के खिलाफ एक वीडियो सामने आने के बाद शिकायत दर्ज कराई हैं। इस शिकायत के बाद राहतगढ़ थाने में मंत्री गोविंदसिंह राजपूत पर केस दर्ज किया गया।

बता दें कि गोविंद सिंह राजपूत सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी है, और गांव-गांव में उनका जनसंपर्क चल रहा है। जनसंपर्क के दौरान सुरखी विधानसभा के हिरनखेड़ा गांव में लोगों को भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि आप अपना वोट खराब ना करें और मुझे वोट दें। हमने घोषणा भी की है कि जो पोलिंग सबसे ज्यादा वोट से जीतेगी, उसे 25 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत का वीडियो वायरल होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी को ईमेल से शिकायत की गई और व्हाट्सएप पर वीडियो दिया गया। इसमें जांच के बाद आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments