MP Election: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों वोटरों को रिझाने में लग गई है. हर पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़ी-बड़ी बाते कर रही हैं. राज्य की बीजेपी सरकार धड़ाधड़ योजनाएं शुरू करने में लगी हैं और दावा कर रही हैं कि वह समाज के हर वर्ग का ध्यान रख रही है. वहीं कांग्रेस जनता को यह बताने में लगी है कि अगर उसे सत्ता मिली तो वह राज्य के लिए क्या-क्या करेगीं. लोगों को लुभाने की इसी कोशिश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमनाथ ने वादा किया है कि अगर प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता सौंपी तो वह 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे.
कांग्रेस की जनसभा में किया ऐलान
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह ऐलान कांग्रेस की एक जनसभा में किया. यह जनसभा रविवार को नरसिंहपुर जिले में हुई थी. इस जनसभा में कमलनाथ के निशाने पर भाजपा सरकार रही. उन्होंने शिवराज सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. पूर्व सीएम ने कांग्रेस की 15 माह की सरकार के दौरान किए गए कामों का ब्यौरा भी दिया. साथ ही वादा किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. और इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे.
शिवराज सिंह चौहान के बयान पर सोशल मीडिया पर लिखा था भावक पोस्ट
इससे पहले कमलनाथ ने शिवराज सिंह के उनका अंत करने वाले बयान पर सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी चिट्ठी लिखी थी. कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- ‘शिवराज सिंह चौहान सुना है आपने छिंदवाड़ा में कहा कि आप मेरा अंत करना चाहते हैं. अंत तो एक दिन सबका होना है. कोई अमर होकर नहीं आया है, लेकिन मेरी तो एक ही इच्छा है कि जिस छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि की मैं पिछले 44 साल से सेवा कर रहा हूं और जिस मध्य प्रदेश की माटी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है.’
कमलनाथ ने आगे कहा, ‘उसी की सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दूं. मैं आपकी इस दुर्भावना का बुरा नहीं मानता. महात्मा गांधी की कांग्रेस पार्टी ने मुझे यही संस्कार दिए हैं, लेकिन छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि खरीद-फरोख्त की सत्ता ने आपको मदांध कर दिया है. विनाश काले विपरीत बुद्धि. ईश्वर आपको दीर्घायु दे और सद्बुद्धि भी.’
बता दें मध्यप्रदेश में 2,60,23,733 महिला मतदाता पंजीकृत हैं. राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 18 निर्वाचन क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है. इनमें आदिवासी बहुल बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अलीराजपुर और झाबुआ जिले शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि नयी महिला मतदाताओं की संख्या में 2.79 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पुरुष मतदाताओं के लिए यह 2.30 प्रतिशत है. अनुमान के मुताबिक 13.39 लाख नए मतदाताओं में 7.07 लाख महिलाएं हैं.