Saturday, December 2, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशMP Elections 2023: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम...

MP Elections 2023: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी सहित 40 दिग्गज नेता शामिल

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत इस सूची में 40 दिग्गज नेताओं को शामिल किया है. बीजेपी की इस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, योगी आदित्यनाथ, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर, देवेंद्र फडणवीस, हिमंत बिस्व सरमा, कैलाश विजयवर्गीय, केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, एसपी सिंह भगेल, मनोज तिवारी, नरोत्तम मिश्रा समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं.

केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

बता दें कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. अब पार्टी के दिग्गज नेता प्रचार के लिए चुनावी मैदान में अपनी ताकत झोकेंगे. इसके लिए बीजेपी ने कई दिग्गज नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों और कई मुख्यमंत्रियों को प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है.

17 नवंबर को होगी वोटिंग

बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग की जाएगी, जबकि तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. इससे पहले पार्टियां प्रचार कर जनता को अपने पक्ष में वोट देने के लिए आकर्षित करेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments