Mp News: Cyber Fraud शाहपुरा इलाके में एक शिक्षक से आनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगों ने शिक्षक को जियो फाइबर कनेक्शन लगवाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया है। शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार 65 वर्षीय जान मैथ्यू रोहित नगर के साउथ सिटी इन्क्लेव में अपने परिवार के साथ रहते हैं, वे सागर पब्लिक स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। मंगलवार को उनके फोन पर मैसेज आया था और इंटरनेट कनेक्शन के लिए आकर्षक आफर था।
शिक्षक ने फोन लगाया तो एक ठग ने दूसरे ठग से बात करवाने की बात कही और उसका फोन काल ट्रांसफर कर दिया। ठग ने एप के माध्यम से फोन का एक्सेस ले लिया था और फिर यूपीआइ से करीब 21 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।
समय पर पुलिस को साइबर सेल या पुलिस थाना को सूचना दे
अगर किसी तरह से ठगी हो जाती है तो कम समय में साइबर सेल या थाना पुलिस को सूचना दें, जिससे जिस खाते में रकम गई है उसे फ्रीज किया जा सके। साइबर सेल के अधिकारी बताते हैं कि कोई भी एजेंसी जांच के नाम पर पैसा नहीं मांगती। लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए। जहां भी पैसा मांगने की बात आए तो समझिए आपको ठगा जा रहा है।