MP Weather: मध्य प्रदेश में नवंबर के पहले दिन से मौसम का मिजाज बदलने लगा है। अधिकतर शहरों में रातें सर्द होने लगी हैं, ऐसे में 10 नवंबर से ठंड की दस्तक हो सकती है।
मौसम विभाग केमुताबिक पचमढ़ी में तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ग्वालियर-चंबल अंचल में भी रातें ठंडी हो गई हैं। हालांकि, नवंबर में बारिश की संभावना कम है।
प्रदेश के कई जिलों में रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। खासकर पचमढ़ी में जहां रात का तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर के दूसरे हफ्ते में न्यूनतम तापमान 15-19 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के असर से कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन बारिश की संभावना सीमित रहेगी।
शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को मंडला में 15 डिग्री सेल्सियस, रीवा में 15.6 डिग्री, उमरिया में 15.8 डिग्री, राजगढ़ में 16.4 डिग्री, नौगांव में 16.6 डिग्री, जबलपुर में 16.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
बता दें कि रायसेन, राजगढ़, रतलाम, भोपाल, गुना, छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बैतूल, खरगोन, पचमढ़ी, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा और उज्जैन में तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है।
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बताया गया है कि प्रदेश में हल्की ठंड शुरू हो गई है। छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, बैतूल, भोपाल, गुना, ग्वालियर और उज्जैन का पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि 10 नवंबर के बाद ठंड तेजी से बढ़ेगी।