इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र निवासी रेखा पिता पप्पू निवासी तेजाजी नगर के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि उसने आत्महत्या कर ली है। रेखा का मायका अजमेर के एक गांव के पास है। उसके पिता ड्राइवर हैं। रेखा के मायके वालों का कहना है कि सालभर पहले उसकी शादी तेजाजी नगर में राजस्थान ढाबा चलाने वाले पप्पू से हुई थी। शादी के तीन माह बाद रेखा को पता चला कि पप्पू पहले से शादीशुदा है। उसकी 20 साल की एक बेटी और 6 साल का एक बेटा है जिन्हें शादी के तीन माह बाद रेखा के सामने लाया गया। परिजन का यह भी आरोप है कि रेखा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। बीते दिनों ही ससुराल वालों ने मांग की तो रेखा के पिता ने डेढ़ लाख रुपए उनके खाते में ट्रांसफर किए। दो दिन पहले भी उन्होंने 50 हजार की मांग की तो 10 हजार खाते में डाले। कल ही रेखा से मायके वालों की फोन पर बात हुई थी जिसमें वह दुरूखी थी। इसके 10 मिनट बाद फोन पर मायके वालों को ससुराल पक्ष से जानकारी दी गई कि रेखा ने आत्महत्या कर ली। संदिग्ध मौत होने के कारण प्रकरण दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नवविवाहिता ने की खुदकुशी पहली शादी छुपा दूसरी करने और दहेज प्रताड़ना का आरोप
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: