खंडवा । खंडवा में एक अनोखा पुनर्विवाह का मामला सामने आया। जिसमें एक दंपत्ति ने अपनी विधवा बहू और दामाद का पुनर्विवाह कराकर सामाजिक व्यवस्था में एक नया आदर्श काम करके दिखा दिया।
खरगोन निवासी रामचंद्र राठौर और गायत्री राठौर के बेटे अभिषेक का 5 साल पहले हार्ट अटैक से निधन हो गया था। बेटे के मौत की बादबहू और उसकी 7 साल की बेटी थी। अपनी विधवा बहू के लिए उन्होंने वर की तलाश की। उसका कन्यादान भी सास ससुर ने किया। इसी तरह उनकी बेटी समिता का कोरोना से निधन हो गया था। दामाद विधुर था। उसकी दो बेटियां थी। दामाद और नातिनो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दामाद के लिए बहू खोज कर दामाद की भी शादी कराई।खंडवा के गायत्री मंदिर में गायत्री पद्धति से दोनों जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।
बहू का कन्यादान और दामाद की बारात
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: