ग्वालियर । गणेश उत्सव के बाद अब शहर में शारदीय नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गई। नगर के सभी प्रमुख देवी मंदिरों में अगर साफ सफाई के साथ पूजा, जप तप, अनुष्ठान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है तो दुर्गा पंडाल लगाने वाली समितियां के साथ मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप से रहे है।शहर में जगह जगह देवी मां की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी । मूर्तिकार कई फीट ऊंची प्रतिमाएं तैयार कर रहे है। मूर्ति में लगने वाली सामग्री के दाम बढ़ जाने से इस बार भक्तों को प्रतिमाओं के दाम न्यौछावर के रुप मे अधिक देने पडेगे। शारदीय नवरात्र २६ सितंबर प्रारंभ हो जाएंगे। इन नवरात्र में दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने की परंपरा है। इसलिए शहर में कई स्थानों पर इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई। पंडालों में नौ दिन तक आकर्षक झांकियां लगाई जाएंगी। भजन, कीर्तन के साथ सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। पूरे शहर में माता के भक्त नवरात्र में शक्ति की भक्ति में लीन रहेगे। वहीं देवर मंदिरों में भी इन दिनों भक्तों की भारी भीड रहेंगी।
Contact Us
Owner Name: