मध्यप्रदेश की राजधानी भोपालवासियों के अच्छी खबर है। फेस्टिवल सीजन को देखते हुए राजधानी भोपाल को आठ विशेष ट्रेन मिली है। रेलवे दिवाली और छठ पूजा के दौरान अप डाउन ट्रेन चलाएगा। रानी कमलापति स्टेशन से रीवा गोरखपुर के बीच चलेगी ट्रेन।
ये विशेष ट्रेनों की रेलवे दे रहा है सौगात
रानी कमलापति से रीवा सुपरफास्ट दीपावली विशेष ट्रेन 21 अक्टूबर से चलेगी।
रीवा से रानी कमलापति सुपरफास्ट ट्रेन 22 अक्टूबर से शाम 6:50 से चलेगी।
दोनों ही स्टेशन के बीच आने और जाने के लिए 30 अक्टूबर से चलायी जाएंगी विशेष ट्रेन।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लेकर गोरखपुर विशेष ट्रेन 26 अक्टूबर को सुबह 5.15 पर चलेगी।
गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन 21 और 28 अक्टूबर को गोरखपुर स्टेशन से चलेगी।
बीना-कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन 21 अक्टूबर से अगली सूचना तक संचालित की जाएगी।