केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार को आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया
भोपाल। केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नीति आयोग के पदेन सदस्य बनाए गए हैं। इसके साथ ही केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार को आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। शनिवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी बैठक में शामिल होने पहुंचे। यादव ने बैठक से पहले कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ा रहे हैं, उसी तरह वे मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए बैठक में शामिल हो रहे हैं।
नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की शनिवार को हो रही मीटिंग में विकसित भारत 2047 को लेकर चर्चा की जा रही है। इसमें भारत को विकसित बनाने के लिए राज्यों की भूमिका पर भी चर्चा होना है। नीति आयोग का कहना है कि देश 5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। भारत 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को हासिल करेगा।
नीति आयोग में इनको मौका
इधर बैठक के पहले नीति आयोग के पदेन सदस्य बनाए गए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बैठक में शामिल हुए। आयोग में केंद्रीय मंत्री चौहान के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी पदेन सदस्य बनाए गए हैं। आयोग में सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी और एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी, पंचायती राज मंत्री लल्लन सिंह, सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार( एमपी के टीकमगढ़ से सांसद), नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू, आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल ओराम, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।