Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशफसल ऋण की राशि चुकाने की तारीख 31 मई तक की जाए:...

फसल ऋण की राशि चुकाने की तारीख 31 मई तक की जाए: कमलनाथ  

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर स्मरण कराया है कि प्रदेश में सहकारी समितियों से किसान क्रेडिट कार्ड के ऋणधारक किसान भाईयों को ऋण चुकाने के लिये 28 मार्च 2023 तक की समयसीमा नियत की गई है। किसान भाईयों एवं किसान संगठनों के अनुसार सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जन का कार्य दिनांक 25 मार्च 2023 से प्रारंभ किया जाना संभावित है। इसके भुगतान की राशि खाते में अप्रैल-मई 2023 के मध्य जमा होगी। वर्तमान में किसान भाईयों के खाते में ऋण का भुगतान करने के लिये पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं है। वहीं किसान संगठनों द्वारा उपरोक्त स्थिति परिप्रेक्ष्य में फसल ऋण को जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाये जाने की मांग की जा रही है।
कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि उपरोक्त स्थिति को देखते हुए प्रदेश के अन्नदाता किसान भाईयों के हित में फसल ऋण की राशि चुकाने की तिथि को दिनांक 31 मई 2023 तक बढ़ाया जाना उचित होगा। इसलिए प्रदेश में किसान भाईयों के फसल ऋण की राशि के भुगतान की अंतिम तिथि को बढ़ाये जाने हेतु आवश्यक आदेश जारी कराने का कष्ट करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments