Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशचाइल्ड पोर्नोग्राफी, वीडियो अपलोड और फॉरवर्ड करने वालो पर होगी एफआईआर

चाइल्ड पोर्नोग्राफी, वीडियो अपलोड और फॉरवर्ड करने वालो पर होगी एफआईआर

भोपाल।चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड और फॉरवर्ड करने वालो के खिलाफ अब एमपी पुलिस सख्त कदम उठा रही है। राजधानी भोपाल में ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसने जा रहा है। जानकारी के अनुसार चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में साइबर क्राइम जल्द ही तीन एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रहा है, सभवतं पहली बार ऐसा मौका होगा जब इस तरह की कार्यवाही देखने को मिलेगी। करीब 1 हजार पोर्न वीडियो राज्य सायबर सेल ने भोपाल पुलिस को दिए थे। जिसमें स्क्रूटनी के बाद फिलहाल तीन मामलों विधिक राय के लिए राज्य सायबर सेल भेजा गया है। विधिक राय आते ही सायबर क्राइम में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। चाइल्ड पोर्नोग्राफी में भोपाल का यह पहला मामला दर्ज होगा। तीन मामलों में यूजर द्वारा पोर्न वीडियो को अपलोड और फॉरवर्ड किया गया है, जिसमें विधि सलाहकार से कार्रवाई के लिए अभिमत मांगा गया है। डीसीपी क्राइम श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना है, एक एनजीओ द्वारा ऐसी घटनाओं पर नजर रखकर ऐसी चीजो को डिप लाइन जारी करता है, कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड और फॉरवर्ड तो नही कर रहा है। एनजीओ द्वारा अपना डाटा एनसीआरबी को भेजा जाता है। इस मामले में विभाग को स्टेट सायबर सेल से शिकायतें मिली थी, जिनमें तीन प्रकरण में अभिमत का इंतजार है। वहीं एक प्रकरण में जल्द ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments