Friday, December 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशकांग्रेस संगठन को ओर अधिक मजबूत बनाने जिला प्रभारी-सहप्रभारी संगठन जिला/ शहर...

कांग्रेस संगठन को ओर अधिक मजबूत बनाने जिला प्रभारी-सहप्रभारी संगठन जिला/ शहर प्रभारियों-सह प्रभारियों की सूची जारी

भोपाल, 22 नवम्बर 2024

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में चली दो दिवसीय बैठक के उपरांत आज वरिष्ठ नेताओं की रायशुमारी में हुये निर्णयानुसार कांग्रेस के संगठनात्मक जिलों में कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने की दृष्टि से जिला प्रभारियों और सहप्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देश पर जारी जिला प्रभारियों-सहप्रभारियों की सूची अनुसार प्रदेश भर के 71 संगठनात्मक जिला (ग्रामीण) और शहर में प्रभारी बनाये गये हैं। 
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के जिन पदाधिकारियों को जिला प्रभारी और सहप्रभारी बनाया गया है वे निम्न हैंः- मुरैना शहर-प्रभारी सिद्वार्थ कुशवाहा, सहप्रभारी योगेश जाट, मुरैना ग्रामीण- प्रभारी लाखन सिंह यादव, सहप्रभारी राहुल शर्मा, श्योपुर-प्रभारी सुनील शर्मा, सहप्रभारी जशवीर गुर्जर, भिण्ड- प्रभारी बैजनाथ कुशवाह, सहप्रभारी संजय सिंह राठौर, ग्वालियर शहर- प्रभारी महेन्द्र जोशी, सहप्रभारी मेवाराम जाटव, ग्वालियर ग्रामीण- प्रभारी संजीव सक्सेना, सहप्रभारी मनोज देवपुरिया, अशोकनगर- प्रभारी चेतन यादव, सहप्रभारी रिंकी रघुवंशी, दतिया- प्रभारी गुड्डू राजा, सहप्रभारी दशरथ गुर्जर, शिवपुरी- प्रभारी पंकज उपाध्याय, सहप्रभारी अनिरूद्व भदोरिया, गुना- प्रभारी दिनेश गुर्जर, सहप्रभारी अशोक दांगी, सागर शहर- प्रभारी सचिन यादव, सहप्रभारी सुनील बोरसे, सागर ग्रामीण- प्रभारी घनश्याम सिंह, सहप्रभारी मनोज कपूर, छतरपुर-प्रभारी सुरेश राजे, सहप्रभारी दिग्विजय सिंह गौर, दमोह-प्रभारी हर्ष यादव, पन्ना-प्रभारी संजय यादव, सहप्रभारी राजभान सिंह, टीकमगढ़-प्रभारी श्रीमती रेखा चौधरी, सहप्रभारी धर्मेन्द्र भदोरिया, निवाड़ी-प्रभारी राव यादवेन्द्र सिंह यादव, सहप्रभारी बद्री समाधिया, रीवा शहर-प्रभारी संजय शर्मा, सहप्रभारी नीरज दीक्षित और मोहम्मद अनीस खान, रीवा ग्रामीण-प्रभारी संजय शर्मा, सहप्रभारी अजय कुमार अवस्थी और विजय कोल, मऊगंज-प्रभारी डॉ. अषोक मसकोले, सहप्रभारी-संध्या कुशवाहा, सतना शहर-प्रभारी राजा बघेल, सहप्रभारी मनीष राय, सतना ग्रामीण-प्रभारी विनय सक्सेना, सहप्रभारी कविता सिंह, मैहर-प्रभारी निलय डागा, सहप्रभारी अजीत सिंह पटेल, सीधी-प्रभारी नारायण पट्टा, सहप्रभारी जीवनलाल सिद्वार्थ और अभिनव चौरसिया, सिंगरौली -प्रभारी श्रीमती कविता पाण्डेय, सहप्रभारी सिंगौरौली शहर सुनील सरार्फ, ग्रामीण प्रदीप सिंह, शहडोल-प्रभारी सुखेन्द्र सिंह बना, सहप्रभारी सुश्री सोनम सिंह, अनूपपुर-प्रभारी गुरमीत सिंह मंगू, सहप्रभारी सुश्री सावित्री सिंह, डिंडौरी-प्रभारी फंुदेलाल मार्को, सहप्रभारी राजेश चौबे, उमरिया-प्रभारी अनुभा मुंजारे, सहप्रभारी नीरज बघेल, जबलपुर शहर-प्रभारी रजनीश सिंह, सहप्रभारी लक्ष्मण सिंह, जबलपुर ग्रामीण-प्रभारी आर.के. दोगने, सहप्रभारी श्रीमती सुनीता पटेल, कटनी शहर और ग्रामीण-प्रभारी वीरेन्द्र द्विवेदी, सहप्रभारी कटनी शहर विक्रमादित्य सिंह, ग्रामीण सीमा अहिरवार, बालाघाट-प्रभारी लखन घनघोरिया, सहप्रभारी राजेश यादव को बनाया गया है।

श्री सिंह ने बताया कि वहीं छिंदवाड़ा जिला-प्रभारी सुनील जायसवाल, छिंदवाड़ा शहर सहप्रभारी अभिनव डिमोले और जिला (ग्रा.) सहप्रभारी शबिस्ता आसिफ जकी, पांडुणा-प्रभारी रामू टेकाम, सहप्रभारी मेघा परमार, मंडला-प्रभारी किरन अहिरवार, सहप्रभारी समीर खान, नरसिंहपुर-प्रभारी आरिफ मसूद, सहप्रभारी लक्ष्मीनारायण पंवार, सिवनी-प्रभारी सोहन बाल्मिकी, सहप्रभारी विवेक अवस्थी, नर्मदापुरम-प्रभारी सुखदेव पांसे, सहप्रभारी असमत सिद्वीकी गुड्डू, बैतूल-प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय, सहप्रभारी अजय दांतरे, हरदा-प्रभारी सुरेन्द्र सिंह शेरा, सहप्रभारी रचना जैन, भोपाल षहर-प्रभारी महेश परमार, सहप्रभारी मनीष चौधरी, भोपाल ग्रामीण-प्रभारी विनय बाकलीवाल, सहप्रभारी सोनू शर्मा, रायसेन-प्रभारी शैलेन्द्र पटेल, सहप्रभारी विष्णु विष्वकर्मा, राजगढ़-प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल, सहप्रभारी आनंद प्रताप सिंह, सीहोर-प्रभारी जयश्री हरिकरण, सहप्रभारी दिनेश मेघानी, विदिशा-प्रभारी प्रभुसिंह ठाकुर, सहप्रभारी तरवर लोधी, उज्जैन शहर-प्रभारी अमित शर्मा, सहप्रभारी राजा चौकसे, उज्जैन ग्रामीण-प्रभारी चंदर सोंधिया, सहप्रभारी परषुराम सिसोदिया और प्रकाष खेडकर, देवास शहर-ग्रामीण प्रभारी डॉ. विक्रांत भूरिया, सहप्रभारी (शहर) विनोद सेन और (ग्रा.) धर्मेन्द्र चौहान, रतलाम शहर-ग्रामीण प्रभारी प्रताप ग्रेवाल, सहप्रभारी (शहर) सत्यनारायण पाटीदार और (ग्रा.) हरदेव जाट, शाजापुर-प्रभारी ग्यारसीलाल रावत, सहप्रभारी ओम पटेल, मंदसौर-प्रभारी जयवर्धन सिंह, सहप्रभारी हेमंत चौहान, नीमच-प्रभारी हर्ष विजय गेहलोत, सहप्रभारी हरपाल ठाकुर, आगर-मालवा-प्रभारी आरिफ अकील, सहप्रभारी डी.पी. धाकड़, इंदौर शहर-प्रभारी रवि जोशी, सहप्रभारी सोमिल नाहटा, इंदौर ग्रामीण-प्रभारी अवनीष भार्गव, सहप्रभारी गजेन्द्र सिंह सिसौदिया, खंडवा-प्रभारी विपिन वानखेड़े, खंडवा शहर सहप्रभारी सुश्री रीना बारोसी, खंडवा ग्रामीण सहप्रभारी हेमंत नरवरिया और इंद्रसेन देशमुख, बुरहानपुर-प्रभारी युसुफ कडप्पा, सहप्रभारी शहर उत्तमपाल सिंह और ग्रामीण तरूण बहेती, धार-प्रभारी रघु परमार, सहप्रभारी महेन्द्र गुर्जर और सुरेश पंवार, झाबुआ-प्रभारी हीरालाल अलावा, सहप्रभारी गरीश जायसवाल और सुनील आर्य, खरगोन-प्रभारी जयसिंह ठाकुर, सहप्रभारी असलम लाला, अलीराजपुर-प्रभारी रामवीर सिरकवार, सहप्रभारी इंदर बिरला, बड़वानी-श्रीमती झूमा सोलंकी तथा सहप्रभारी बालसिंह मेड़ा को बनाया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि रीवा, सिंगरौली, कटनी, छिंदवाड़ा, देवास, रतलाम, खंडवा और बुरहानपुर के संगठनात्मक जिलों मंे एक प्रभारी और शहर एवं ग्रामीण के लिए अलग अलग सहप्रभारी बनाये गये हैं। 

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group