Wednesday, September 27, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशTransfer: 34 IPS अफसरों का ट्रांसफर, आठ जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले...

Transfer: 34 IPS अफसरों का ट्रांसफर, आठ जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए

Transfer In MP: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उससे पहले 34 आईपीएस, आठ जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए है। 29 DSP प्रमोट कर एडिशनल SP बनाए गए हैं तो 59 ASP के ट्रांसफर हुए हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने दो सीनियर IPS को प्रमोशन दिया है। गृह विभाग ने 19 TI को मानसेवी DSP भी बनाया है। ये आदेश सोमवार को जारी हुए हैं। बता दें कि रविवार की रात 18 IAS के तबादले के आदेश जारी हुए थे।

मध्यप्रदेश शासन ने पहले डीएसपी, टीआई और एडिशनल एसपी स्तर के अफसरों के तबादले किए थे। इसके बाद देर शाम को 34 आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी। सरकार ने दिनभर में 125 से ज्यादा पुलिस अफसरों के तबादले कर दिए। मध्यप्रदेश शासन ने रविवार की आधी रात को 18 IAS के ट्रांसफर के आदेश जारी किए थे। इनमें 5 जिलों के कलेक्टर और 4 संभागों के आयुक्त भी बदले गए हैं। भोपाल संभाग के कमिश्नर माल सिंह भयडिया को इंदौर संभागायुक्त बनाया गया है। इंदौर के कमिश्नर डॉक्टर पवन कुमार शर्मा को भोपाल का संभागायुक्त बनाया गया है।

आठ जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए

सरकार ने आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दूसरी जगह पदस्थ किया है। इनमें दमोह, भोपाल देहात, बुरहानपुर, उमरिया, पन्ना, अलीराजपुर, इंदौर देहात, शिवपुरी, सिवनी और गुना के एसपी बदल दिए हैं। तबादला सूची में डीजी जेल अरविंद कुमार को डीजी होमगार्ड बनाया गया है। वहीं राजेश चावला को डीजी जेल बनाया गया है। इन तबादलों से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा , राकेश कुमार सिंह , राहुल कुमार लोधा , प्रमोद कुमार सिंह, धर्मराज मीणा, हंसराज सिंह आलोक कुमार, रामजी श्रीवास्तव, सुनील कुमार मेहता, वीरेंद्र जैन, सुधीर कुमार अग्रवाल और पंकज कुमार पांडे प्रभावित हुए हैं। सरकार ने तेजतर्रार आईपीएस अफसर निवेदिता नायडू को उमरिया जिले में एसपी बनाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments