भोपाल । प्रदेश के देवास जिले में भोपाल रोड पर टायर बदल रहे ट्रक को एक अन्य ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में आकर तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से करीब 6 किमी दूर खटाम्बा क्षेत्र में शनिवार देर रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। टायर बदलने के लिए रुके एक ट्रक में पीछे से तेज गति से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान जैक चढ़ाने व टायर बदलने वाले दो लोग इसकी चपेट में आ गए और पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक का क्लीनर ट्रक के अंदर ही फंस गया। हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं टक्कर मारने वाले ट्रक में फंसे क्लीनर की भी मौत हो गई, जिसे कई घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब पौने एक बजे हुआ। हादसे में मरने वालों में से दो का नाम धन सिंह पुत्र गुमान सिंह व जितेंद्र पुत्र राम सिंह दोनों निवासी जिला विदिशा सामने आए हैं। उनकी जेब में मिले आधार कार्ड से पहचान हुई है। टीबी समेत कई बीमारियों से ग्रस्त है मंत्री रावत से ठगी का प्रयास करने वाला आरोपितटीबी समेत कई बीमारियों से ग्रस्त है मंत्री रावत से ठगी का प्रयास करने वाला आरोपित तीसरे मृतक की पहचान राकेश निवासी दाहोद गुजरात के रूप में हुई है। हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है।घटना की सूचना मिलने के बाद बीएनपी थाने की टीम सहित एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, सीएसपी दीशेष अग्रवाल, बीएनपी टीआई अमित सोलंकी मौके पर पहुंच गए थे।
टायर बदल रहे खडे ट्रक को मारी टक्कर, तीन की मौत
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: