Sunday, September 24, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशसांसद प्रतिनिधि पर केस दर्ज होने पर केंद्रीय मंत्री नाराज

सांसद प्रतिनिधि पर केस दर्ज होने पर केंद्रीय मंत्री नाराज

भोपाल। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को दमोह पुलिस की कार्यवाही का दमोह प्रवास के दौरान यहाँ की पुलिस की सेवाएं लेने से इनकार कर दिया। केंद्रीय मंत्री का यह विरोध सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर पर दर्ज किए गए प्रकरण के विरोध में है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। इस मामले में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने केस की जांच सीआईडी भोपाल से कराने और दोषियों पर कार्यवाही की बात कही है।

घटनाक्रम को लेकर जो बातें सामने आई हैं उसके अनुसार केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बंगले पर गुरुवार सुबह धर्मपुरा वार्ड के लोग पहुंचे थे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के समक्ष सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज किए जाने का विरोध जताया था जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल की गई कार्रवाई का विरोध जताया।

यह है मामला

5 दिन पूर्व दमोह के बजरिया वार्ड 3 निवासी राशन दुकान के सेल्समैन विक्की उर्फ विक्रम रोहित के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। उसके पास से दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला था जिसमे दमोह नगर पालिका के सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर, भाजपा नेता मोंटी रैकवार, नर्मदा सूर्यवंशी एवं नरेंद्र परिहार पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल चौराहे पर प्रदर्शन किया था और पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बाद में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।

मीडिया से चर्चा में केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि दमोह पुलिस ने जो किया है, मैं उस कार्रवाई के खिलाफ, पुलिस अधीक्षक के खिलाफ हूं। यह जल्दबाजी में किया गया फैसला है। यशपाल मेरे कार्यकर्ता हैं, जिम्मेदार जनप्रतिनिधि हैं। मैं हर कीमत पर उनके साथ हूं। जिस मामले में यशपाल के विरुद्ध केस दर्ज हुआ उसमें बाकी लोग भी हैं जिनके नाम लिखे हुए हैं, उसमें मेरा भी नाम है फिर तो मेरे खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए। मैंने कहा था कि इसकी बारीकी से जांच होना चाहिए। मैं दमोह पुलिस की कोई भी सेवा नहीं लूंगा। मेरे निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा दमोह पुलिस के किसी भी कर्मचारी की मैं सेवा नहीं लूंगा।

नरोत्तम बोले, दोषियों पर सख्त कार्यवाही करेंगे

इस मामले में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि दमोह मामले को बहुत गम्भीरता से लिया है। प्रकरण को जांच के लिए सीआईडी भोपाल को भेजने के आदेश हो गए हैं। दोषियों पर सख्त कार्यवाही होगी। केन्द्रीय मंत्री पटेल बहुत सम्मानीय वरिष्ठ नेता हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments