Viral Video: Madhya Pradesh छतरपुर में पति-पत्नी के बीच हुए हाई वोल्टेज ड्रामे का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पति एक अन्य महिला के साथ स्कूटी पर घूमते हुए पाया गया। पति को किसी दूसरी महिला के साथ देख कर पत्नी गुस्से से आग बबूला हो गई और उसने बीच सड़क पर अपने पति और उसके साथ स्कूटी के पीछे बैठी महिला को पकड़ लिया।
दरअसल, पूरा मामला छतरपुर विकासखंड के बरायचखेरा का है, जहां मौजूद प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक पुष्पेन्द्र शर्मा का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। पुष्पेन्द्र की शिक्षक बीवी ने उसे एक महिला मित्र के साथ पकड़ लिया और उसपर गंभीर आरोप लगाए। वायरल वीडियो में बाइक पर शिक्षक पुष्पेन्द्र शर्मा के साथ एक महिला बैठी हुई नजर आ रही है।
पति को दूसरी महिला के साथ पत्नी ने पकड़ा
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी अपने परिवार के साथ कार से जा रही थी। तभी उसे उसका पति किसी अन्य महिला के साथ स्कूटी पर घूमते दिख गया। जिसके बाद पत्नी ने स्कूटी रोकने के लिए उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद महिला कार से उतरते ही अपने साथ के लोगों से अपने पति और उसके साथ मुंह पर कपड़ा बांधे घूम रही महिला का वीडियो बनाने लगी। वीडियो बनाते हुए महिला अपने बेटे को यह दिखाते बोलती है कि बेटा देख लो ये तुम्हारे पापा हैं और ये अब नई मम्मी के साथ रह रहे हैं। इसके बाद पत्नी ने सीधे दूसरी महिला को पकड़ा और उससे पूछने लगी कि वह कौन है और उसके पति के साथ क्या कर रही है? इस दौरान पत्नी की दूसरी महिला के साथ झूमा-झटकी भी होती है। वह दूसरी महिला के मुंह पर बंधे कपड़े को जबरन खोलती है और उससे लगातार पूछती है कि तू कौन है और इसके साथ क्या कर रही है, अपना नाम बता? इसी बीच पत्नी और उसके घर के सदस्य उस महिला को गाली भी देते हैं।
4 साल से चल रहा है तलाक का केस
वहीं, पति यह बोलते नजर आता है कि बना लो वीडियो कोई दिक्कत नहीं है। इसका नाम नीलम है और ये मेरे साथ रह रही है। इस वक्त हमलोग अस्पताल जा रहे हैं। तुमने मुझे छोड़ दिया है तो अब तुम्हें मुझसे कोई मतलब भी नहीं होना चाहिए। इसके बाद पति स्कूटी उठाता है और उस दूसरी महिला को वापस बैठाकर वहां से निकल जाता है। जानकारी के मुताबिक, महिला का पति पेशे से एक टीचर है और दोनों के बीच 4 साल से तलाक का केस चल रहा है।
वायरल वीडियो पर सफाई देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस किया
वहीं घटना के दूसरे दिन शासकीय टीचर और कथित महिला प्रेमिका ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मामले में अपने बयान दर्ज कराए। जिसमें कथित प्रेमिका ने कहा कि उनका आपस में भाई बहन जैसे रिश्ता है ऐसा कुछ नहीं है जैसा शासकीय टीचर की प्रेमिका ने आरोप लगाए हैं।
सरकारी शिक्षक के इस तरह का कृत्य सामने आने के बाद कलेक्टर और डीईओ से शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की गई है। जिससे समाज मे अच्छा संदेश जाए। बता दें कि यह शिक्षक बरायच स्कूल में पदस्थ है। जहां इस शिक्षक ने प्रशासन के नियमों को ताक पर रखकर अपनी छवि खराब कर रहा है जिससे कि अब यह स्कूल में बच्चों को पढ़ाने लायक ही नहीं है।
आरोपी शिक्षक के खिलाफ हुए वरिष्ठ अधिकारी
पूरे मामले पर अब शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आरोपी शिक्षक के खिलाफ हो गए हैं। आरोपी शिक्षक द्वारा मामले में प्रेस कांफ्रेंस बुलाने को लेकर सफाई मांगी है। शिक्षा अधिकारी आर.पी. प्रजापति का कहना था कि पत्रकार वार्ता के संबंध में किसी प्रकार की कोई भी अनुमति नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि मामले पर संकुल प्राचार्य से जांच कराई जाएगी।