इंदौर । देशभर के साथ ही इंदौर जिले में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर में शासकीय कार्योलयों के साथ ही स्कूलों और महाविद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम हुए। जिला स्तरीय मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान कलेक्टर इलैय्या राजा टी और पुलिस आयुक्त हरिनारायणा चारी भी मौजूद रहे। 14 दलों द्वारा परेड़ प्रस्तुत की गई। इसके साथ ही कई विभागों की झांकियां आकर्षक का केंद्र रहीं।
विभिन्न विभागों की झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में बीएसएफ, प्रथम वाहिनी, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, फायर बिग्रेड, ट्राफिक पुलिस, स्काउट गाइड, एमपीसी प्लाटून आदि द्वारा 14 दलों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई। परेड का नेतृत्व रक्षित जयसिंह तोमर ने किया। इसके साथ ही विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं की झांकिया निकाली गई। समारोह में वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया।
स्कूली बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह में सात स्कूल के साढ़े पांच सौ से अधिक विद्यार्थियों ने देशभक्ति, खेलकूद और संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसमें शासकीय अहिल्या आश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2, मॉ उमिया पाटीदार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर, सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी, गरिमा विद्या विहार और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भागीरथपुरा के विद्यार्थी शामिल थे।कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर इलैया राजा टी ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया। शहर के बीजेपी कार्यालय में भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान पार्टी के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, गोपीकृष्ण नेमा, दीपक जैन टीनू, सूरज कैरो, नरेंद्र सलूजा सहित विभिन्न पार्षद मौजूद थे।