उज्जैन । उज्जैन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थाना प्रभारी बड़नगर अशोक कुमार पाटीदार और उनकी टीम ने सोमवार को 7 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली शराब का परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना बड़नगर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन हो रहा है। एक व्यक्ति फैक्ट्री के पास सफेद रंग की प्लास्टिक कैन में शराब लेकर कहीं जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस आरोपी अनिल उर्फ़ अन्नी, पिता राधेश्याम (20) निवासी बरगुण्डा सेरी नयापुरा बड़नगर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से सफेद रंग की प्लास्टिक कैन में करीब 7 लीटर जहरीली हाथ भट्टी की महुआ शराब जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना बड़नगर पर अपराध क्रमांक 427/24 के तहत आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
जहरीली शराब का परिवहन करते युवक गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ पांच केस पहले से दर्ज
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: