कोरिया। जिला अस्पताल में मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन में लापरवाही एक गंभीर समस्या बन गई है। अस्पताल से निकलने वाले कचरे को एनआरसी, सीटी स्कैन सेंटर और शौचालय के पास खुले में डंप किया जा रहा है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस कचरे से उठने वाली तेज दुर्गंध ने अस्पताल परिसर के माहौल को दूषित कर दिया है, जिससे लोग असहज महसूस कर रहे हैं। यह रास्ता पोस्टमार्टम के लिए आने-जाने वाले लोगों द्वारा भी इस्तेमाल किया जाता है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है। अस्पताल के पीछे डंप किया गया कचरा अब प्रेमाबाग डॉक्टर कॉलोनी तक फैल रहा है, जिससे डॉक्टर और उनके परिवार भी दुर्गंध और संक्रमण के खतरे से परेशान हैं। कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने बताया कि बायोमेडिकल वेस्ट के निपटान के लिए पहले से ही प्राइवेट कंपनी से एग्रीमेंट किया गया है, जो इसे नियमित रूप से ले जाती है। कलेक्टर ने एनआरसी केंद्र के बाहर डंप किए गए वेस्ट की जानकारी मिलने पर जांच की बात कही है। यदि कचरा अव्यवस्थित तरीके से रखा गया है या समस्या उत्पन्न हो रही है, तो जल्द ही उचित व्यवस्था की जाएगी।
जिला अस्पताल में मेडिकल वेस्ट की लापरवाही, बढ़ रहा है स्वास्थ्य खतरा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: