अजमेर । संविधान दिवस पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सुविधान को मजबूत बनाने को लेकर डाक बंगले से अम्बेडकर सर्किल तक रैली निकाली। इस दौरान छात्रों ने संविधान बचाओ के नारे लगाए और कहा कि यह केवल एक कदम नहीं, बल्कि संविधान और समानता, स्वतंत्रता, और न्याय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। छात्र नेता अंकित घारू के नेतृत्व में छात्र डाक बंगले पर एकत्र हुए और वहां से अम्बेडकर सर्किल तक छात्रों ने संविधान बचाओ मार्च निकाला। इस दौरान उनका कहना था कि देश के संविधान की रक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाने के लिए यह किया गया है।
हमारा संविधान हमारा सम्मान
अजमेर रेल मंडल द्वारा हमारा संविधान हमारा सम्मान की थीम पर संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल के विभागों, इकाइयों, ट्रेनिंग सेंटर्स और स्टेशनों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिसके तहत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने मंडल कार्यालय के पोर्च में संविधान शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेवराम, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विजय चौधरी तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव उपस्थित थीं।