कोरबा, अष्टमी पर अंचल के प्राचीन मंदिर मां सर्वमंगला मंदिर में कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम अंतर्गत विधि-विधान से विशेष पूजा-अर्चना कर हवन किया गया। मां सर्वमंगला मंदिर में हवन-पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना करी गई। हवन और पूर्णाहुति के बाद माता स्वरूप कन्याओं को भोजन कराया गया। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के महापर्व पर मंदिर परिसर में महाप्रसादि का आयोजन कर नव कन्याओं को भोज में आमंत्रित किया गया।
माना जाता हैं की अष्टमी को माता स्वरूपा कन्याओं की पूजा-अर्चना कर उन्हें भोजन कराने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। जिसके चलते सर्वमंगला मंदिर सहित घर-घर में माता के भक्तों ने कन्या भोज का आयोजन कर हवन पूजन किया। मां सर्वमंगला मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तो द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।
अष्टमी के अवसर पर मां सर्वमंगला मंदिर में हवन पश्चात कराया गया कन्या भोज
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: