राजस्थान में दौसा जिले के टोड़ा ठेकला गांव में एक युवक 150 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिर गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाल लिया गया। हालांकि तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। यह हादसा शुक्रवार शाम करीब चार बजे हुआ । पुलिस के अनुसार 44वर्षीय मृतक हेमराज अपने घर से चार सौ मीटर दूर बोरवेल में फंसी मोटर को निकाल रहा था।इस दौरान दो अन्य लोग मौजूद थे।
अचानक मिट्टी ढहने से हेमराज बोरवेल में गिर गया। इस पर उसके साथियों ने शोर माचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे । पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया
उपखंड अधिकारी ने बताया कि मौके पर जेसीबी बुलाकर ग्रामीण और पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया । करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद अचेत अवस्था में हेमराज को बाहर निकाल लिया गया। हेमराज को तत्काल लालसोट सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।