जनपद देवरिया: के रामपुर कारखाना क्षेत्र के मेहरौना गांव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में बासी छोले खाने से 40 बच्चे बीमार हो गए हैं। उल्टी दस्त एवं पेट में दर्द तथा बुखार होने से 8 बच्चों की हालत गंभीर हो गई। जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधन में खलबली
आश्रम पद्धति विद्यालय में कुल 300 बच्चों का नामांकन है। सभी बच्चों को आवासीय व्यवस्था दी गई है। सोमवार को दोपहर में बच्चों को विद्यालय प्रबंधन की तरफ से बासी छोला वितरित कर दिया गया। उसके कुछ देर बाद ही बच्चे उल्टी दस्त करने लगे। इसकी जानकारी होते ही विद्यालय प्रबंधन में खलबली मच गई।
सूचना मिलते ही पहुंची चिकित्सकों की टीम
इसी बीच किसी ने इसकी सूचना स्थानीय विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया को दी। उसके पश्चात चिकित्सकों की टीम कॉलेज में पहुंची। उसके बाद बच्चों के प्राथमिक उपचार में जुट गई। तीन बच्चों मंगेश प्रसाद उम्र 17 वर्ष एवं अक्षत कुमार 14 वर्ष तथा नीतीश गोंड 13 वर्ष की हालत गंभीर होने पर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रामपुर कारखाना की चिकित्सक डॉ.विनीत कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों को उल्टी दस्त एवं बुखार तथा पेट में दर्द है। तीन बच्चों को पहले ही रेफर कर दिया गया है। पांच और बच्चों को मेडिकल कालेज भेजा जा रहा है।
विधायक ने विद्यालय प्रबंधन को लगाई फटकार
बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलते ही रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया कॉलेज पहुंचे। विद्यालय प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई।
सीएमओ ने विद्यालय का लिया जायजा
बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश झा चिकित्सकों की टीम के साथ पहुंचे। स्कूल का ज्यादा लिया।
डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद
बीमार बच्चों के उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर कारखाना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के चिकित्सकों की टीम पहुंची है। जिसमें डॉ.आशुतोष शर्मा एवं डॉ.विनीत कुमार सिंह के अलावा फार्मासिस्ट राकेश कुमार आदि उपस्थित हैं।