Thursday, February 13, 2025
Homeराज्‍यछत्‍तीसगढपुलिस: साइबर अपराध होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें शिकायत

पुलिस: साइबर अपराध होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें शिकायत

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। इसी दिशा में पत्रिका द्वारा रक्षा कवच अभियान भी शुरू किया गया है। 20 जुलाई को पुलिस टीम ने एक निजी कंप्यूटर संस्थान स्पोकन इंग्लिश इंस्टीट्यूट में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि में प्राइवेसी सेटिंग करना, टू-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करना, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर फर्जी ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी से सतर्क रहना सिखाया गया। 

एपीके फाइल लिंक न खोलने की दी सलाह

साइबर सेल से सहायक उपनिरीक्षक सुमन कर्ष ने लोगों को सेक्सटॉर्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी देकर ठगी करने जैसे अपराधों की रोकथाम और एपीके फाइल लिंक न खोलने आदि के बारे में जागरूक किया। साइबर पोर्टल या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के अलावा लोगों को अपने नजदीकी पुलिस थाने या साइबर सेल में जाकर रिपोर्ट करने को कहा गया। यातायात शाखा से सहायक उपनिरीक्षक कमल किशोर श्रीवास्तव ने यातायात नियमों पर विस्तार से चर्चा की तथा सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए। यातायात नियमों का पालन पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी जान बचाने के लिए करें। दूसरों को भी जागरूक करने की सलाह दी गई। 

इसके अलावा रक्षा टीम से उपनिरीक्षक शारदा बंजारे ने नए कानून, महिलाओं के विरुद्ध अपराध जैसे घरेलू हिंसा, पॉक्सो एक्ट, गुड टच बैड टच, लैंगिक समानता तथा अभिव्यक्ति एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करवाया। इस अवसर पर साइबर सेल से सुमन कर्ष, हरिस ठाकुर, जीवन ठाकुर, रक्षा टीम से शारदा बंजारे, कौशल्या साहू, मीनाक्षी अहीर, आरक्षक अमित कुमार, यातायात से कमल किशोर श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिन्हा, प्रोफेसर करण साहू एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group