अलवर । निजी स्कूल के टीचर ने तीसरी क्लास के बच्चे को थप्पड़ मार दिया। उसके कान से खून बहने लगा। बच्चे ने घर जाकर बताया तो परिजन स्कूल में शिकायत लेकर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि टीचर ने बाहर के युवकों को बुलाकर मारपीट करवाकर जान से मारने की धमकी दी। इस मारपीट में 2 घायल हो गए जिनका अलवर जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। जबकि स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चे को केवल डांटा था। यह मामला अलवर के मालाखेड़ा के नैथना गांव में उत्तम माध्यमिक स्कूल का है।
बच्चे के चचेरे भाई विनोद गुर्जर ने बताया कि 25 जुलाई को स्कूल के टीचर संजय कश्यप ने तीसरी क्लास के बच्चे को इसलिए पीटा कि वह मार्कर में स्याही भरवाकर नहीं आया था। उसने उसके कान पर थप्पड़ मार दिया जिससे कान में खून आ गया। इसके बाद भी बच्चे को धमकाकर स्कूल में ही बैठाए रखा। छुट्टी के बाद बच्चा रोता हुआ घर पहुंचा। उसने मां को अपनी पिटाई की बात बताई। मां ने टीचर को फोन किया तो टीचर ने अपशब्द कहे। 26 जुलाई को परिवार के लोग तारेश, पुष्पेंद्र, लव कुश और विनोद स्कूल में प्रधानाचार्य हेतराम से शिकायत करने पहुंचे। इस पर प्रधानाचार्य ने भी बदसलूकी की। बच्चे की पिटाई करने वाले टीचर संजय ने तो विनोद के थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद स्कूल में पहले से बैठे 5 से 6 लोगों ने मारपीट शुरू कर दी जिसमें पुष्पेंद्र और लव कुश को चोट आई हैं। परिजनों ने पुलिस में इस मामले की शिकायत कर दी है।
निजी स्कूल के टीचर ने तीसरी के बच्चे को थप्पड़ मारा, कान से निकला खून
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: