जयपुर। बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने उद्योगपति गौतम अडानी पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोप, कांग्रेस शासित राज्यों की नीति और हाल के चुनाव में कांग्रेस की हार पर कहा कि जब भी संसद सत्र शुरु होने वाला होता है उससे चार-पांच दिन पहले अमेरिका से जॉर्ज सोरोस, राहुल गांधी को भाषण लिखकर देते हैं कि इन मुद्दों को मैं अमेरिका में उठाऊंगा और तुम भारत में उठाना। वह ऐसा इसलिए करते हैं ताकि भारत का कैपिटल मार्केट ऊपर न जाए। अमेरिका की कंपनियां भारत में आकर निवेश कर रही हैं, वे लोग इसको रोकना चाहते हैं। राहुल गांधी अमेरिका में बैठे भारत विरोधी गैंग का इंस्ट्रूमेंट बन गए हैं।
गौरव वल्लभ ने कहा कि राहुल गांधी अडानी और अंबानी का विरोध नहीं करते हैं, वह भारत के विकास का विरोध करते हैं। वह भारत विरोधी संस्थाओं के प्रवक्ता बन गए हैं, जिनमें जॉर्ज सोरोस के नेतृत्व वाली संस्थाएं भी शामिल हैं। राहुल गांधी विदेशी शक्तियों के हाथों में खेल रहे हैं, जो भारत की विकास को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। मध्यम वर्ग के लोग अपने भविष्य के सपनों के लिए पूंजी बाजार में निवेश पर निर्भर हैं और राहुल गांधी इन आकांक्षाओं को चकनाचूर करना चाहते हैं। मेरा उनसे आग्रह है कि वह ऐसा न करें।
महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की तरफ से ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर गौरव ने कहा कि रांची और वायनाड में ईवीएम ठीक चलती है और मुंबई और पुणे में खराब हो जाती है। ऐसे में ये ईवीएम का नहीं राहुल गांधी की मानसिकता और नीतियों का विरोध है। वह विदेशी धरती पर जाकर भारत को बदनाम करने की साजिश करते हैं, जिसके कारण उनकी हार होती है।
कांग्रेस शासित राज्यों के बारे में गौरव ने कहा कि खटाखट और फटाफट शास्त्र ने देश के तीन राज्यों का बट्टा बैठा दिया। हिमाचल प्रदेश के पास अपने कर्मचारियों को पैसे देने के लिए बजट नहीं हैं। वह अफीम की खेती का लाइसेंस दे रही है। कर्नाटक के सीएम घोटाले में फंसे थे। उनकी पार्टी के विधायक ने कहा है कि जन योजनाओं के नाम पर कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आई थी, उन योजनाओं को लागू करने के लिए कर्नाटक के पास पैसा नहीं है। इसके अलावा तेलंगाना के सीएम इस कन्फ्यूजन में हैं कि वह अडानी से निवेश ले या नहीं?राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस सात सीटों में सिर्फ एक जीत सकी, वह भी बहुत कम मार्जिन से। इस पर गौरव वल्लभ ने कहा कि मुझे कहीं नहीं दिखा कि कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। सात में से पांच सीट बीजेपी ने जीती। एक भारत आदिवासी पार्टी ने और एक सीट कांग्रेस ने जीती है।
राहुल गांधी अमेरिका में बैठे भारत विरोधी गैंग का इंस्ट्रूमेंट बन गए
Contact Us
Owner Name: