जयपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान में सवाई माधोपुर से कोटा के बीच 108 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक पर कवच 4.0 का ट्रायल देखा। उन्होंने सवाई माधोपुर से सुमेरगंज मंडी तक लोको पायलट के साथ ट्रेन में सफर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि रेलवे को 100 फीसदी सेफ बनाने की तैयारी चल रही है। कवच 4.0 के बारे में जानकारी देते हुए रेल मंत्री ने बताया कि इसकी मदद से लोको पायलट इंजन में बैठे-बैठे ही सात किलोमीटर दूर के सिग्नल की जानकारी ले सकता है। कवच जरूरत के हिसाब से खुद ट्रेन की स्पीड कम कर देगा।
रेल मंत्री ने देखा ट्रायल, कवच खुद कर देगा ट्रेन की स्पीड कम
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: