उदयपुर । उदयपुर में एक विदेशी महिला को गोली मरने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 24 साल की थाई निवासी, मिस थाई थेम चुक, को कुछ युवकों ने अस्पताल में घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए थे। युवती के शरीर में गोली फंसी हुई थी और वह नशे में थी, इससे महिला की हालत गंभीर हो गई थी। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे हॉस्पिटल से सूचना मिली थी कि एक विदेशी महिला को गोली लगने से घायल अवस्था में लाया गया है। महिला के बांये हाथ के नीचे गोली लगी थी। पुलिस ने बताया कि महिला के शरीर में गोली फंसी हुई थी और डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, युवती अपने दोस्त के साथ होटल वीर पैलेस में ठहरी हुई थी। तभी डेढ़ बजे के करीब, वह किसी अन्य दोस्त के साथ बाहर जाने का कहकर होटल से निकल गई थी। सुबह 4 से 4:30 बजे के बीच, कुछ अज्ञात लड़कों ने थाई महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में छोड़ दिया। युवती ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया क्योंकि वह नशे में थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। घायल महिला के मोबाइल की भी जांच की जा रही है, जबकि उसके दोस्त से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस इस वारदात के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू की जांच कर रही है।
उदयपुर में विदेशी महिला को गोली मरने का सनसनीखेज मामला
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: