जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (रूक्टा) ने मांग की है कि टीएसपी क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक सरकारी महाविद्यालयों के शिक्षकों को फरवरी माह का वेतन दिया जाए।
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को सौंपा ज्ञापन
रूक्टा महासचिव डॉ. बनय सिंह ने बताया कि इस संबंध में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़, बांसवाड़ा, सागवाड़ा, डूंगरपुर टीएसपी क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक सरकारी महाविद्यालयों के शिक्षकों को फरवरी माह का वेतन दिए जाने की मांग की गई है।
कॉलेज शिक्षक नाराज
डॉ. बनय सिंह ने बताया कि वेतन नहीं मिलने के कारण वे होली का त्यौहार भी ठीक से नहीं मना पाए। इससे शिक्षकों में निराशा है। इस संबंध में आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान को अवगत कराया गया है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता व अनदेखी के कारण कॉलेज शिक्षकों में रोष है।