जयपुर । बारां जिले की अटरू थाना पुलिस ने कस्बे में एक व्यापारी के मकान में करीब 11 महीने पहले सोने-चांदी के जेवर और नकदी समेत 50 लाख की चोरी के मामले का खुलासा किया है पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों से चोरी किए गए कुछ आभूषण भी बरामद किए गए हैं। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 7 जनवरी की रात को अटरू में अज्ञात चोरों ने सहकारी गोदाम के पास नवलकिशोर महाजन के घर में घुसकर सोने के 54 तोला आभूषण, करीब चार किलो चांदी के आभूषण और साढ़े 4 लाख रुपए नकदी चुराकर लेकर गए थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने थाना अटरू में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. मामले में खुलासा करने के लिए एसपी राजकुमार चौधरी ओर एएसपी राजेश चौधरी ने निर्देश दिए. डीएसपी पुष्पेंद्र आढ़ा के सुपरवीजन में अटरू सीआई छुट्टनलाल मीणा व एसपी कार्यालय से साइबर टीम व थाने की विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और मुखबिरों की सहायता और जांच के बाद हाट चौक अटरू निवासी सुमित पुत्र सुन्दरलाल माली और अजय पुत्र सत्यनारायण माली को डिटेन कर पूछताछ क. जांच के बाद पुलिस ने चोरी के मामले में दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी गए करीब 16 तोला सोना के जेवरात और 1 किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद कर लिए है. पुलिस अन्य खुलासों ओर माल बरामदगी को लेकर गहनता से जांच में जुटी हुई है।
व्यापारी के मकान में हुई चोरी का खुलासा 2 आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: