कोटा । राजस्थान के कोटा में 2 बाइक सवार चोर एक घर के बाहर रुके और आधे गेट को चुराकर फरार हो गए। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसने पूरे कोटा को सकते में डाल दिया है। इस चोरी के समय घर में लोग मौजूद थे लेकिन उन्हें चोरी का पता तक नहीं चला।
घटना के दिन दो चोर बाइक पर सवार होकर घर के पास पहुंचे। एक चोर बाइक से उतरा और लोहे के गेट को उखाड़ दिया। फिर दोनों चोर गेट को बाइक पर लादकर फरार हो गए। यह सब इतनी सफाई से हुआ कि घरवालों को भनक तक नहीं लगी। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कैसे चोर चोरी को अंजाम देते हैं। इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक चोर 12 बजकर 20 मिनट और 13 सेकंड पर गेट को पकड़ता है। 12 बजकर 20 मिनट ओर 23 सेकंड में सेकंड गेट उखाड़ता है। घर के सामने पहुंचने और वहां से फरार होने में दोनों चोरों को महज 40 सेकंड का समय लगा है।
चोरों ने घर के बाहर लगे गेट का आधा हिस्सा चुराया
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: