पाली में तारबंदी के लिए बाड़े में रखे तार के बंडलों की चोरी का खुलासा करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अब इनकी निशानदेही पर चोरी हुए तार की बंडल बरामद करने के प्रयास जारी हैं।
जैतपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के अनुसार 23 नवंबर को चंद्रपाल पुत्र नेमाराम दर्जी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके घर के निकट उसका बड़ा स्थित है। इस बाड़े में खेत की तार बन्दी के लिए तार के बंडल रखे हुए थे। वे पारिवारिक कामकाज में व्यस्तता के चलते कई दिन बाड़े में नहीं जा पाए और अब कुछ दिन पहले बाड़े में गए तो पता चला कि तारबंदी के लिए बाड़े में रखे तार के बंडल गायब हैं।
आस-पास पूछताछ करने पर भी जब तार के बंडलों के बारे में जानकारी नहीं मिली तो इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई गई।
तार के बंडलों की चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और पाली जिले के गरवलिया (जेतपुर) थाना क्षेत्र निवासी सुरेश कुमार पुत्र रूघाराम, गरवलिया (जेतपुर) निवासी तेजाराम पुत्र कूकाराम और खुटाणी (जेतपुर) निवासी चूनाराम उर्फ सुनील उर्फ सूनाराम पुत्र कालूराम को हिरासत में लिया, जिन्होंने पूछताछ में बाड़े से तार के बंडल चुराना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए तार के बंडल बरामद करने का प्रयास कर रही है।