ट्रैक मेंनटीनेंस की वजह से राजस्थान के श्रीगंगानगर और अजमेर की ओर सांचालित होने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ये ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशनों से देरी से चलेंगी. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेनों का शेड्यूल देकर ही यात्रा प्रारंभ करें. जिससे किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेनें 10 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक अलग-अलग दिनों में ट्रेन प्रभावित रहेंगी.
ये हैं शेड्यूल
ट्रेन नंबर 16312, कोचुवेली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 10 फरवरी को कोचुवेली से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी. 17 फरवरी को कोचुवेली से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी. 24 फरवरी को कोचुवेली से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी. 2 मार्च को कोचुवेली से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.
इसके अलावा अजमेर एक्सप्रेस 18009 अब अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चलेगी. भारतीय रेलवे के अनुसार ये ट्रेन 16 व 23 फरवरी को और ट्रेन नंबर 18010 11, 18 और 25 फरवरी को अपने शेड्यूल से चलेगी.