राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर से जिओ 5G नेटवर्क का शुभारंभ होगा। रिलायंस जियो शनिवार को श्रीनाथजी मंदिर में 5G नेटवर्क की शुरुआत करेगी। इसकी लॉन्चिंग के लिए जियो कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी सपरिवार नाथद्वारा पहुंच गए हैं।
श्रीनाथजी मंदिर के मोती महल परिसर में लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित होगा। जानकारी के अनुसार 5G की शुरुआत करने के लिए मोती महल और गोशाला सहित करीब 20 टावर लगाए गए हैं। आकाश अंबानी लांचिग के बाद मीडिया से भी रूबरू होंगे।
पिछले दिनों उद्योगपति मुकेश अंबानी श्रीनाथजी के द्वार पहुंचे थे। उन्होंने संकेत दिया था कि जिओ का 5G नेटवर्क सेवा का शुभारंभ श्रीनाथजी मंदिर से प्रारंभ होगा। मुकेश अंबानी का परिवार शुरू से ही श्रीनाथजी में आस्था रखता है और कई बड़े शुभ कार्य एवं परिवार में विवाह के पहले पूरा परिवार श्रीनाथजी मंदिर पहुंचता है। इससे पहले 2015 में मुकेश अंबानी ने जियो कंपनी की 4जी सर्विस भी यहीं से शुरू की थी।