भोपाल । इस बार धनतेरस का पर्व हजारों युवाओं के लिए खुशियों का संदेश लेकर आया है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के लिए विशेष भर्ती अभियान 'रोजगार मेले' का शुभारंभ किया। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री ने 75 हजार युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र भी सौंपा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ देर पहले वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से नवनियुक्त कर्मियों के लिए भर्ती अभियान का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजधानी भोपाल के विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस रानी कमलापति स्टेशन पर भी विशेष कार्यक्रम में युवाओं को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री डा प्रभुराम चौधरी, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक कृष्णा गौर समेत अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित हैं। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि युवा परिवर्तन ला रहे हैं। सरकार उनके साथ है। भारत का जन और मन भी युवा है। युवाओं को आगे बढ़ाएंगे। हमारी युवा शक्ति अमेरिका से भी अधिक है। पीएम नई नींव रख रहे हैं। भारत के युवा दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान रामेश्वर मीना को पहला नियुक्ति पत्र दिया। इस कार्यक्रम में रेलवे विभाग सहित सीआरपीएफ, इनकम टैक्स, सशस्त्र सीमा बल, सेंट्रल बैंक, सीजीएसटी एवं कस्टम, डाक विभाग, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ (बीएचईएल) एवं आसाम राइफल्स के 285 नवनियुक्त कर्मियों को आमंत्रित किया गया है, जिन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रोजगार मेले का आयोजन, पीएम मोदी ने वर्चुअली सौंपा युवाओं को नियुक्ति पत्र
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: