Thursday, October 5, 2023
Homeट्रेंडिंगमात्र 7,999 रुपये में मिल रहा 12,499 वाला 5G Smart Phone, जानें...

मात्र 7,999 रुपये में मिल रहा 12,499 वाला 5G Smart Phone, जानें ऑफर…

5G Smart Phone: अमेजन पर जहां 15 जुलाई से प्राइम डे सेल की शुरुआत हो रही, वहीं फ्लिपकार्ट पर 15 जुलाई से बिग सेविंग डेज सेल शुरू हो रही है। इन दोनों सेल से पहले कंपनियों ने कई प्रोडक्ट पर शानदार ऑफर पेश की है। फ्लिपकार्ट की इस आगामी सेल से पहले POCO M5 को अब तक की सबसे कम कीमत पर लिस्ट किया गया है। POCO M5 को 12,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसे महज 7,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और सभी वेरियंट की कीमत के बारे में…

POCO M5 की कीमत

POCO M5 को 12,499 रुपये की कीमत पर पेश किया था। यह कीमत 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की थी, वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज को 14,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब Flipkart की इस सेल में POCO M5, 8,749 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज को 10,749 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। ICICI बैंक के कार्ड के साथ 750 रुपये की छूट मिल रही है जिसके बाद दोनों वेरियंट की कीमतें क्रमश 7,999 रुपये और 9,999 रुपये हो जाएंगी।

POCO M5 अपनी कीमत में एक फुल पैसा वसूल फोन है। Poco M5 में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले मिलती है, जो 1,080×2,800 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी मिलती है। फोन में ऑक्टाकोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और 6 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। फोन में 2 जीबी की वर्चुअल रैम भी मिलती है।

Poco M5 का कैमरा

Poco M5 में तीन रियर कैमरे मिलते हैं, जिनमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, सैमसंग आईसोसेल जेएन1 के साथ आता है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। रियर कैमरे के साथ 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं मिलती है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Poco M5 की बैटरी

POCO M5 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, GPS/ A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक, 4जी और हाई रेज ऑडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments