इस साल गर्मी के मौसम ने कुछ जल्दी ही दस्तक दे दी है. फरवरी बीता नहीं है होली की चर्चा ही शुरू हुई है और घरों में पंखे-एसी चल गए हैं. कारों का भी कुछ ऐसा ही हाल है. लोग दिन में ड्राइव के दौरान मजबूरन एसी चला रहे हैं. वहीं मौसम के करवट लेते ही कई तरह की बीमारियों ने भी लोगों को घेर लिया है. खासकर खांसी, जुकाम और वायरल से पीड़ित लोगों की भीड़ अस्पतालों और डॉक्टरों के क्लिनिक पर देखी जा सकती है. ऐसा केवल लोगों के साथ ही नहीं हो रहा है. मौसम के बदलने से आपकी कार पर भी इसका असर हो रहा है. बढ़ती गर्मी उसकी भी तबियत को खराब कर सकती है जो आपके लिए परेशानी के साथ ही खर्चे का सौदा भी साबित होगा. गर्मी का मौसम पूरी तरह से शुरू होने से पहले हमें कार की मेंटेनेंस को लेकर कुछ काम कर लेने चाहिएं, साथ ही कुछ खास बातों का भी ध्यान रखना चाहिए. इन बातों का ध्यान रख हम कार की सेहत को भी सही रखेंगे और परेशानी से भी बचेंगे. तो आइये जानें क्या हैं वो बातें और कैसे रखना है इसका ध्यान….
एसी सर्विस
चिलचिलाती गर्मी में अगर कार से कहीं जाना हो तो सबसे पहले कार में एसी को चलाया जाता है। इसलिए गर्मियों की शुरूआत से पहले कार के एसी की सर्विस करवाना काफी जरूरी होता है। गर्मियों में कार का एसी सही से काम नहीं करेगा तो केबिन में ठंडक नहीं होगी जिससे सफर के दौरान काफी परेशानी होगी। गर्मियों के शुरू होने से पहले अगर एसी की सर्विस करवाई जाए तो मेकैनिक के पास ज्यादा समय भी होता है और ऐसे में अच्छी तरह से सर्विस करवाई जा सकती है।
कूलेंट चेक
अगर आप हर सर्विस पर कार के इंजन को ठंडा करने के लिए कूलेंट नहीं बदलवाते हैं तो कोई बात नहीं लेकिन गर्मी शुरू होने से पहले कार के इंजन का तापमान सही रखने के लिए कूलेंट का सही और पूरी मात्रा में होना काफी जरूरी होता है। कूलेंट खराब होने या कम होने के कारण गर्मियों में कार में हीटिंग की समस्या आ सकती है जिससे इंजन के कई पार्ट्स भी खराब हो सकते हैं।
चेक करवाएं बैटरी
गर्मियों की शुरूआत के समय ही अगर कार की बैटरी को चेक करवाया जाए तो सफर के दौरान कभी परेशानी नहीं होती। अक्सर बैटरी लगवाने के बाद लोग उसे चेक करवाना भूल जाते हैं जिससे उसमें बैटरी वाटर की कमी होने लगती है और बैटरी वीक हो जाती है। बैटरी वीक होने के बाद स्टार्ट करने में भी परेशानी आ सकती है, इसलिए गर्मियों की शुरूआत से पहले बैटरी चेक करवाएं और अगर जरूरत हो तो उसमें बैटरी वाटर टॉप-अप करें।
करवाएं कार सर्विस
गर्मियों की शुरूआत होने से पहले अगर आप कार की सर्विस करवाते हैं तो यह आपके साथ ही कार के लिए भी काफी अच्छी बात होती है। कार में कई ऐसे हिस्से और पार्ट्स होते हैं जो ज्यादा तापमान में खराब हो सकते हैं, सर्विस के दौरान उनकी चेकिंग भी हो जाती है और जरूरत पड़ने पर समय रहते हुए उसे बदलने से कोई परेशानी भी नहीं आती।
टायर की चेकिंग भी जरूरी
सर्दियों के मुकाबले गर्मियों में टायरों की देखभाल ज्यादा करनी पड़ती है। ज्यादा तापमान के साथ सड़क भी काफी गर्म हो जाती है जिसका असर टायर्स पर होता है। कोशिश करें कि जब भी कार चलाएं टायरों में सही हवा भरी हुई हो। संभव हो तो गर्मियों में टायरों में नाइट्रोजन गैस भरवाएं, इससे टायर गर्मियों में भी ठंडे रहेंगे और टायरों की लाइफ बढ़ जाएगी।