Viral Video: राजस्थान के जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) हॉस्पिटल के बाहर एक कुत्ता इंसान का कटा हुआ पंजा खाते हुए दिखाई दिया। यह देखकर आसपास मौजूद लोग चौंके और उसका वीडियो बनाने लगे। घटना हॉस्पिटल के गेट नं-2 के सामने की है।
लोगों का कहना था कि कुत्ता हॉस्पिटल के अंदर से ही कटा हुआ पैर लेकर आया था। 4 महीने में यह दूसरा मामला है, जब कुत्ता इंसानी शरीर के कटे हुए अंग को खुले में लेकर घूमता दिखा।
वहीं एसएमएस ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ का कहना है कि कुत्ते के पास मानव अंग मिलने की सूचना मिली है। ये एसएमएस की मैन बिल्डिंग के सामने का बताया जा रहा है।
प्रशासन इसकी जांच करवा रहा है कि ये आया कहां से है। हमारे यहां नियम है कि मानव अंग को डिस्पोजल के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया जाता है, फिर इन अंगों को साइंटिफिक तरीके से डिस्पोज किया जाता है।