Sunday, December 22, 2024
Homeट्रेंडिंगTata Curvv EV की धमाकेदार एंट्री, जानें कितनी है शुरुआती कीमत और...

Tata Curvv EV की धमाकेदार एंट्री, जानें कितनी है शुरुआती कीमत और क्या हैं फीचर्स

Electric vehicle: Tata Curvv EV बुधवार को भारत में लॉन्च हो गई है. इसकी खासियतों की बात करें तो लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दो बैटरी पैक दिए गए हैं. इसमें Tata के iRA ऐप के साथ कनेक्टेड कार फीचर शामिल हैं. Tata मोटर्स ने एसयूवी कूप को पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ भी लॉन्च किया है. चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

भारत में Tata Curvv EV की कीमत 45kWh बैटरी पैक वाले बेस क्रिएटिव वेरिएंट के लिए 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. टॉप-स्पेक ट्रिम, एम्पावर्ड+ए की कीमत 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. एसयूवी कूप पांच ट्रिम वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड, एक्म्पलिश्ड+एस, एम्पावर्ड+ और एम्पावर्ड+ए शामिल है. Tata मोटर्स ने Curvv EV को 5 कलर्स में उपलब्ध कराया गया है जिसमें एम्पावर्ड ऑक्साइड, फ्लेम रेड, प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे और वर्चुअल सनराइज शामिल है.

कब से शुरू होगी बुकिंग:

नई SUV कूप की बुकिंग 12 अगस्त से शुरू होगी. अगर कोई इसकी टेस्ट ड्राइव लेना चाहता है तो 14 अगस्त से Tata मोटर शोरूम में जाकर ऐसा किया जा सकता है. Curvv EV की डिलीवरी 23 अगस्त से शुरू होगी.

Tata Curvv EV का डिजाइन:

इसमें एयरो इंसर्ट के साथ 215/55 प्रोफाइल 18 इंच के पहिए, मोटी बॉडी क्लैडिंग और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल हैं. इसमें आगे की तरफ LED DRL लाइट है और नीचे LED प्रोजेक्टर हेडलैंप हैं. एसयूवी कूप में 190 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है और यह 450 मिमी तक पानी में उतर सकती है. EV में 500 लीटर का बूट स्पेस है, जबकि फ्रंक (फ्रंट ट्रंक) 11.6 लीटर स्टोरेज के साथ आता है.

पावरट्रेन के लिए, Tata Curvv EV में सिंगल फ्रंट-माउंटेड 123kW लिक्विड-कूल्ड मोटर है जो 167 PS जनरेट करती है. इसमें 8.6 सेकंड में 0-100 की स्पीड पकड़ लेती है. यह दो बैटरी पैक वेरिएंट के साथ आता है जिसमें 45kWh और 55kWh है. इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 320W सबवूफर के साथ JBL-ट्यून्ड साउंड सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस-इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ और एयर प्यूरीफायर के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group