भोपाल। मध्यप्रदेश में पहले चरण के लिए आज 6 सीटों पर मतदान किए जा रहे है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में भी आज वोटिंग जारी है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिकारपुर में पत्नी, अपने बेटे नकुलनाथ और बहु के साथ वोट किया। उनके बेटे और कांग्रेस नेता नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर पिछले 45 साल से नाथ परिवार का कब्ज़ा है।
मतदान के बाद कमलनाथ ने कहा कि ‘मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है। मुझे विश्वास है कि वो सच्चाई का समर्थन करेंगे। बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी, लेकिन अंत में जनता जिसके साथ ही उसका फैसला होगा।’ वहीं छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने वोट डालने के बाद अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि ‘आज पिताजी और माता जी का आशीर्वाद लेकर मतदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।’