Saturday, July 27, 2024
Homeट्रेंडिंगशराब घोटाला : 5 घंटे की पूछताछ के बाद हिरासत में लिए...

शराब घोटाला : 5 घंटे की पूछताछ के बाद हिरासत में लिए गए टुटेजा पिता-पुत्र

रायपुर। राज्य के चर्चित शराब घोटाला केस में ईडी ने पूर्व IAS अनिल टुटेजा, और उनके पुत्र यश टुटेजा को हिरासत में ले लिया है। टुटेजा पिता-पुत्र शनिवार को एसीबी दफ्तर पहुंचे थे जहां उनसे जांच एजेंसी ने 5 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ खत्म होने के बाद ईडी ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।

एसीबी/ईओडब्ल्यू में पूछताछ पूरी होने के बाद ईडी के अधिकारी कार में बैठाकर दोनों को पचपेड़ी नाका स्थित सब जोनल ऑफिस लेकर आए। बता दें कि, ED ने हाल ही में शराब घोटाले मामले में फ्रेश ECIR दर्ज की है। जिसमें अनिल और यश टुटेजा का भी नाम शामिल है। इससे पहले छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी और अरुणपति त्रिपाठी को 25 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रखा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments