नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ा दी है। शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उम्मीद जताई जा रही थी कि आज सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल सकती है। मगर ऐसा नहीं हुआ। अब इस मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में 26 अप्रैल को 11 बजे सुनवाई होगी।
एक साल से जेल में बंद है सिसोदिया
बता दें कि आम आदमी पार्टी की मुश्किलें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगाकर बढ़ रही है। जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल के अंदर है तो वहीं मनीष सिसोदिया को अब तक कोर्ट ने राहत नहीं मिली है। इस मामले को लेकर सीबीआई और ईडी का ये दावा है कि सिसोदिया ने शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए आबकारी नीति में बदलाव किया था। इससे आप नेताओं को बड़ी राशि रिश्वत के तौर पर मिली। 26 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि जिस तरह से उन्हें जमानत मिली, उसी तरह से सिसोदिया को भी बेल मिल सकती है।