Saturday, April 20, 2024
Homeट्रेंडिंगPAN Card : पैन कार्ड में हो गई हैं गलतियां, घर बैठे...

PAN Card : पैन कार्ड में हो गई हैं गलतियां, घर बैठे ऐसे करें पैन कार्ड अपडेट

PAN Card : पैन कार्ड आजकल के समय में बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। हर जरूरी काम के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return) भरने से लेकर प्रॉपर्टी खरीदने, ज्वेलरी खरीदने, डीमैट अकाउंट खोलने, ट्रेडिंग करने आदि सभी कामों के लिए आधार और पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। बिना पैन कार्ड के आप बैंक में खाता तक नहीं खोलते हैं। इसकी बढ़ती उपयोगिता के कारण पैन को बिल्कुल अपडेट रखना बहुत जरूरी है। कई बार पैन कार्ड बनवाते वक्त इसमें कुछ गलतियां जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि में गलती हो जाती है। ऐसे में आपको कई बार इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) लोगों को पैन को अपडेट करने की सुविधा देता है।

अगर आपके पैन कार्ड में भी गलत नाम या डेट ऑफ बर्थ (PAN Card Date of Birth Update) दर्ज हो गया है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं। आप घर बैठे ही पैन को अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइए हम आपको उन आसान तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिससे आप पैन कार्ड को आसानी से अपडेट कर सकते हैं

पैन कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए ये तरीके अपनाएं। —

  • पैन कार्ड अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले एनएसडीएल ई-गवर्नेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और यहां से सर्विस सेक्शन में जाना है।
  • अब आपको र्विस सेक्शन में से पैन कार्ड वाले ऑप्शन में जाना है और चेंज/करेक्शन पैन डाटा पर क्लिक करना है।
  • अब यहां आपको ऐप्लिकेशन टाइप ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाना है और मौजूदा पैन डाटा में चेंज/करेक्शन या रिप्रिंट पैन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको ड्रॉप डाउन मीनू से पैन कार्ड टाइप को सिलेक्ट करना है और इसके बाद डिटेल फिल करनी है।
  • आपको इसमें नाम, जन्म-तिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करना है। इसके बाद फॉर्म के साथ कैप्चा ड़ालें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • फॉर्म सबमिट करते ही आपकी रिक्वेस्ट रजिस्टर्ड हो जाएगी और आपको आपकी ईमेल आईडी पर एक टोकन नंबर और एक लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे पैन अपडेट वाले पेज पर आ जाएंगे।
  • अब आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी हैं और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है। अब आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं और पेमेंट करना है।
  • आप पेमेंट के लिए डिमांड ड्राफ्ट, नेट बैंकिंग और क्रेडिट/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पेमेंट कंफर्म होते ही आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी। इस स्लिप को प्रिंट करवा लें और मांगी गई जानकारी जैसे फोटो और साइन करके एनएसडीएल ई-गवर्नेंस के दिए गए पते पर भेज दें। वेरिफिकेशन के बाद आपकी जानकारी अपडेट हो जाएगी।

पैन कार्ड अपडेट के लिए देना होगा शुल्क

इसके बाद इस फॉर्म को जमा करने से पहले आपको पैन कार्ड अपडेट के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। पैन को अपडेट करने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं अगर आप विदेश में रहते हैं तो इस काम के लिए 1020 रुपये का शुल्क देना होगा। आप यह पेमेंट नेट बैंकिंग (Net Banking), क्रेडिट (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) आदि से कर सकते हैं। फीस देने के बाद आपको टोकन नंबर जारी होगा जिसे दर्ज करें। इसके बाद आपका पैन अपडेट हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments