Monday, September 16, 2024
Homeट्रेंडिंगSuzuki ने लॉन्च किया दमदार फीचर्स के साथ सलमान खान की इस...

Suzuki ने लॉन्च किया दमदार फीचर्स के साथ सलमान खान की इस पसंदीदा बाइक का लेटेस्ट मॉडल, जानें कीमत..

जापानी दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर सुपरबाइक Suzuki Hayabusa के लेटेस्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को कपंनी ने नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया है। इस बाइक की कीमत 16.41 लाख रुपये तक की गई है। खास बात ये है कि ये बाइक बॉलीवुड स्टार्स सलमान खान और जॉन अब्राहम की भी पसंदीदा है।

लॉन्च हुई सुपरबाइक

भारतीय बाजार में सुजुकी की ओर से हायाबूसा को एक बार फिर लॉन्च कर दिया गया है। नई बाइक में कई बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद बाइक की वापसी हुई है। नए इंजन, कलर आदि के साथ बाइक को नया लुक देने की कोशिश की गई है।

जानें फीचर्स

सुजुकी की ओर से हायाबूसा एक प्रीमियम सुपरबाइक के तौर पर पेश की जाती है। सुजुकी हायाबूसा की कुल लंबाई 2180 एमएम है। जबकि इसकी चौड़ाई 735 एमएम, ऊंचाई 1165 एमएम है। बाइक का व्हीलबेस 1480 एमएम है और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 125 एमएम है। सुजुकी की हायाबूसा का कुल वजन 266किलोग्राम है।

इस बाइक में कई खास फीचर्स को दिया गया है। इसमें एलईडी हैडलैंप, टीएफटी डिस्प्ले, साइड माउंटिड एग्जॉस्ट, 10 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, 10 लेवल एंटी व्हीली कंट्रोल, थ्री लेवल इंजन ब्रेक कंट्रोल, ट्रिपल पावर मोड्स, क्रूज कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, एबीएस, हिल होल्ड जैसे कई फीचर्स इसमें मिलते हैं।

Suzuki Hayabusa 1

इंजन और पाॅवर

इंजन की बात करें तो, 2023 सुजुकी हायाबुसा 1340cc इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन से लैस है. यह इंजन 190 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 142 एनएम का पीक टार्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में ब्रेम्बो स्टायलेमा का 4-पिस्टन ट्विन डिस्क और रियर में निसिन का सिंगल पिस्टन डिस्क मिलता है। इस मोटरसाइकिल में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.

इस बाइक में कंपनी ने ट्विन स्पार एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है जो बाइक को जबरदस्त स्टेबिलिटी देता करता है. इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस केवल 125mm का है. वहीं इसमें 20 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है. सुजुकी हायाबुसा औसतन 19 Kmpl की माइलेज निकालती है. कंपनी इस बाइक पर 2 साल/3 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है.

कितनी है कीमत

सुजुकी ने हायाबूसा को भारतीय बाजार में 16.90 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर लॉन्च किया है। बाइक को सात अप्रैल 2023 से ही देशभर के सभी बड़े बाइक शोरूम पर बुक करवाया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group